वेलकम डिया रौकर्स कैसे हैं आप सभी। तो आज हम लेकर आ चुके हैं आपके लिए 2024 में रिलीज हुई 40 कर्ट्स नाम के ये मुवी।
तो कहानी के शुरुवात में कैसा पोस्ट एपोकलिप्टिक वर्ड याने डार्क फ्यूचर दिखाया जाता है जहांपर करीब 40 साल पहले एक फंगल इंफेक्शन की वज़े से दुनिया के 94% पशुपक्षी खत्म हो गये थे। इससे हुआ ये कि फूर्ट चेन में डिस्टर्ब हो गया और भूक से लोग मरने लगे। सभी लोग अब इस वज़े से सभी देशों ने एक दूसरे पर हमला करके कई इंसानों के साथ सब कुछ बरबाद कर दिया। खाने के समधानों की कमी पड़ने लग गई और लोग इस चीज के लिए दूसरे को मारने लग गए। ऐसे में जिसके पास भी उपजाओ खेती लाइक जमीन थी उसके लिए चीज़िया आसा नहीं बलकि और भी जादा मुश्किल हो गई थी क्योंकि एक फर्टाइल फार्मलैंड सोने से भी जादा कीमती हो गये थे। जिस कारण लोग आज भी दूसरों को मार कर उनके फार्मलैंड पर कभजा जमाना चाह रहे थे।
इस तरह दूर कहीं एक बड़े से खेत में कुछ लोग गुसे में जा रहे होते हैं। इन सबी को कोई कैमरा के सर्ये देख रहा है। दोस्तो, अब ये लोग जो भी थे इनका लीडर इस खेत के मालिक को चिला कर बुलाता है और कहता है कि हम बस यहीं पास ही से गुजर रहे थे, बस कुछ देर के लिए रुकना चाहते हैं, जगे चाहिए। उसके लिए हम आपको परिशान नहीं करेंगे। बाकी आपके खेत बहुती खुबसूरत है। इतना कहने के दोरान वो आदमी अपने कुछ लोगों को चुपचाप दूसरे रास्ते से अंदर भेज देता है। लेकिन जो लोग अंदर गए उन्हें कोई एक एक करके मारने लग जाता है।
दोस्तो, इसके साथ घर की खिड़की से एक स्नाइपर लड़की जिसका नाम रेण है वो सभी लोगों को एक एक करके उड़ाना शुरू कर देती है। उसका भाई मैनुल एक औरत को बड़ी बेरहमी से मार देता है और खेत में छुपी छोटी बेहन कुक्की भी कम नहीं थी। वो भी एक को शुट कर देती है। बागी घर के अंदर जो लोग घुसे थे उन्हें इस परिवार का मुख्य गलन मार देता है। दोस्तो और जो बाकी बच गये थे उन्हें गलन की बीवी हेली संभाल लेती है जो की पहले मिलिटरी में थी। वो खेतों के बीच से तेजी से गुजरते वे बाकी बचेवे लोगों को खत्म कर देती है।
असल में दोस्तों ये जो लोग थे ये सभी घुस्पैटी थे जो की फ्री मैन परिवार के हैं जिनने इस खेत पर अपना कभजा जमाना था और ये खेत इस फ्री मैन परिवार का है। दोस्तों, फ्री मैन फैमिली इस इस्तिति में भी अपने खेतों की वज़े से जिन्दा है क्योंकि उन्हें अपने खेतों को गार्ड करना आता है। बागी इन सभी के निशाने और लड़ने की टेकनीक्स इतनी बेथर कैसे हैं ये सब तो इनको हेली ने सिखाया क्योंकि वो मिलिटरी में थी न पहले और उसी की ट्रेइनिंग आज इनके काम आ रही है।
बागी दोस्तों इनकी एक और बेटी है डैनिस जिसने सबसे पहले एक खास तरह की सीटी बजाकर सभी को चौकना कर दिया था और बताया कि उनका फार्म खत्रे में है। लेकिन हेली की असली चिंता ये थी कि हमारे डिफेंस से बचकर ये लोग अंदर पहुंचे कैसे। यानि कि इनको डिफेंस और सिक्योरिटी सिस्टम को और खतरनाक करना पड़ेगा तांकि कोई इनके फार्म पे कभजा ना कर पाए।
रात में जब ये फ्री मैन फैमिली अपना मस्तर डिनर कर रही होती है तो उस दोरान दोस्तों ये लोग फसल और सिक्योरिटी वग़ेरा के बारे में और बाते करते हैं। बच्चे किसी डेंजर का अभयास होने पर सीटी बजाने की प्रैक्टिस करते हैं। बाकि इस दोरान हेली इमैनुल को काम देती है। उसकी एक दोस्त है औगस्ता, उसे कुछ ज़रूरी सप्लाइ पहुचाना था। ये काम साथ ही वो इमैनुल से कहती है कि बाहर में जादा सावधान रहना, परिवार के अलावा किसी अजनवी पर ना तो कभी भरोसा करना और ना ही किसी से बाते करना।
हेली अपने सभी बच्चों से दोस्तों इसी तरह बहुती स्ट्रिक्ट होकर बाते करती है क्योंकि जिस परिस्थिति में ये लोग जी रहे हैं वहां सर्वाइब करने के लिए ये बहुत जादा जरूरी हो गया है। आगे हमें इन लोगों का रूटीन दिखाया जाता है जैसे:
हतियार चलाना और शूटिंग की प्रैक्टिस करना।
एलेक्ट्रिक फैंस को चेक करना।
फसल की देखरे करणा।
जंगल में जाका कुछ खाने लाइक ढूंडना।
साथ ही रेगुलर कोई न कोई कैमरा के जरिये नजर बनाय रखता है और हेली हर रोज रेडियो से संपर्क करके और भी सर्वाइवर्स जो बचे वे हैं उन लोगों को ख़बर लेती रहती है। इसी बीच उसकी बात औगस्ता से होती है जो की हेली से बताती है कि कुछ चोरों ने तीन किसान फैमिलीस पे हमला किया था जिससे वो किसी तरह बच गये थे। अगर हो सके तो तुम उनको जाकर ट्रेनिंग दे दो तांकि वो अपना बचाव कर लें। तो हेली औगस्ता से इंकार कर देती है और कहती है कि मैं अपने परिवार के अलावा किसी की भी मदद नहीं कर सकती क्योंकि इसमें खत्रा भी तो है और बेवकूफी भी।
और दोस्तों हेली की दोस्ती औगस्ता से इस सिच्वेशन के दोरान इस कारण हुई क्योंकि औगस्ता और हेली के बीच चीजों का लेन देन यानि ट्रेड होता रहता है तो अच्छी दोस्ती हो गई। और यही वज़ह है कि हेली ने औगस्ता को सप्लाइ पहुचाने का काम इमैनवल को दिया था। मतलब वही चीजें ले जाता है और लाता है।
तो इमैनवल एक बिल्डिंग में जाता है दोस्तों जहां उसको एक बॉक्स दिखाई देता है जिस पर औगस्ता लिखा होता है। तो इमैनवल उस बॉक्स में कुछ चीजें रखकर चला जाता है जिसके बाद वो एक नदी के पास स्विमिंग करने के लिए रुकता है। जहां पर इमैनवल को एक लड़की स्विमिंग करते वे दिखाई भी देती है। वो उसको देखता रह जाता है और फिर कुछ देर के बाद वो लड़की स्विमिंग करके पानी से बाहर निकलती है और जंगल के रास्ते से होते वे एक बस्ती में चली जाती है। और अब इमैनवल दोस्तों उस लड़की को भुला नहीं पा रहा था। वो पूरी रात उसके बारे में सोचता है। इसलिए वो फिर सुबह होते ही उस नदी के पास जाता है लेकिन आज वो लड़की स्विमिंग करने के लिए नहीं आई जिस कारण वो थोड़ा फ्रस्टेट हो जाता है और उस लड़की को याद करते करते उसका एक स्कैच वहीं पे बैठ कर बनाता है।
दूसरी तरफ हेली की बात रेडियो पर दुबारा से औगस्ता से होती है जो की हेली को एक डराने वाली बातें बताती है। औगस्ता कहती है कि कल ही फ्लेमिंग्स फैमिली पर किसी ने हमला किया था और उन सभी को मार भी दिया। मगर ये हमला नॉर्मल चोर या घुस्पैटियों का नहीं है, बलकि ये एक तरह का केनिबल्स का ग्रुप है जो की लोगों पर हमला करके उनको खा भी जाते हैं। और ये सच में दोस्तों चिंता करने वाली बात थी।
फिल्हाल इस बीच एक दिन एमैनूल, गेलन और डेनिस साथ में एक वेरहाउस में सप्लाइ चेक करने के लिए जाते हैं। जहां का नजारा देखकर डेनिस की आखें फटी की फटी रह जाती हैं क्योंकि वहां कुछ लोगों को मार कर लटकाया गया होता है। और तभी उस जगे कुछ आर्मी के ड्रेस पहनेवे लोगों के एंट्रीहोती है। वो सबी एक दुसरे को देखते हैं और एक दुसरे पर गन तान देते हैं। वो लोग गेलन से कहते हैं कि हम आर्मी से हैं और किसानों के परिवारों की मदद कर रहे हैं। यह सुनकर कैलन उनसे पूछता है कि तुम लोग क्या फ्लेमिंग्स के साथ में हो? इस पर वह हां में जवाब देते हैं। जो सुनते कैलन उन सभी को तावड तोड गोलियों से भून कर मार डालता है दुस्तों। और उन्हें मारने के बाद वो अपने बच्चों से कहता है कि ये लोग जूट बोल रहे थे। ये आर्मी से नहीं थे क्योंकि फ्लेमिंग्स फैमिली मर चुकी है। जल्दी से अपने मतलब की चीज़े लेकर निकलो यहां से।
इस पर इमैनुवल बोलता है कि हमें जाने से पहले इन सभी की लाशों की अच्छे से तलाशी लेनी चाहिए। और उसकी बाते सुनकर ये सभी तलाशी लेना शुरू कर देते हैं दुस्तों। तभी मरेवे लोगों में से एक औरत उठती है जो कि जाहिर है मरी नहीं होगी और उठकर डेनिस को गोली मार देती है। इमैनुवल तो जल्दी से उस औरत को मार कर डेनिस को किसी तरह घर लेके आता है। इसकी हालत देखकर हेली उसकी किसी तरह से सर्जुरी करती है और काफी मुश्किलों के बाद उसकी जान बचा पाती है।
यहां डेनिस की हालात नॉर्मल होने के बाद दोस्तों इमैनुवल खुद को दोश दे रहा होता है कि मैंने लाशों की तलाशी लेने के लिए कहा था और मेरी वज़े से ही डेनिस की यह हालत हो गई। उसको दास देखकर रेण उसको समझाती कि देखो तुम्हारी कोई गलती नहीं है। बाकि तुमने तो उसकी जान बचाई। समय से उसको घर ले आकर।
खैर दोस्तों उसी रात इमैनुवल को बाहर किसी हलचल का पता चलता है। तो वो चेक करने के लिए बाहर जाता है। जहांपर वो अंधेरे में एक लड़की को देखता है और उसपे गन तान कर उसे वहीं पर रुकने के लिए कह देता है। जिसके बाद वो लड़की जब पीछे मुड़ती है तो इमैनुवल को एहसास होता है रे यह तो वही लड़की है जिसको नदी में मैंने उस दिन स्विमिंग करते वे देखा था। और वो इमैनुवल से हेल्प मांग रही है दोस्तों।
जिसके साथ यह सीन होता है। कट। अब अगली सुबे हेली और गैलन सभी बच्चों को हिदायत देते हैं। कि देखो अब से हमेशा अपने पास गन रखना। कभी भी बिना गन के मत रहना। फिर चाहे तुम सो रहे हो या कुछ भी कर रहे हो। क्योंकि कुछ लोग मिलिटरी के उनिफॉर्म पहनकर लोगों को मार रहे हैं। और वो सभी नरभक्षी यानि की केनिबल्स हैं। उनके लिए इंसानों का शरीर खाना ही है। तो उन्हें हम से तो कुछ नहीं चाहिए। बलकि उनको हम ही चाहिए। हमारा मान्स। इसलिए पहले से भी ज़्यादा चौकरना रहना होगा।
दूसरी ओर दोस्तों इमैनुवल ने एक बाड़े में रात वाली उस लड़की को छिपा कर रखा होता है। उसने उस लड़की को मारा नहीं था बलकि यहां पे बंद करके छोड़ दिया था। इमैनुवल उसके पास जाता है। उसको पानी पीने के लिए देता है। और उसकी चोट की मरहम पट्टी करता है। यह देखकर वो लड़की उससे कहती है कि तुमने मुझे यहां बान के रखा हुआ है। और साथ ही इतनी हमदर्दी भी दिखा रहे हो। तो इमैनुवल कहता है कि ये सब मैं अपनी मा की वज़े से कर रहा हूँ। वो अजनबियों पर भरोसा नहीं करती।
दूसरी ओर हेली को रेडियो पर औगस्ता से कोई कॉंटेक्ट नहीं हो पा रहा था। जिस कारण वो थोड़ा चिंता में होती है कि क्या हो गया। रात होने पर दुबारा से दोस्तों इमैनुवल उस लड़की के पास जाता है। और उससे सवाल करता है कि तुम हो कौन। कहां से आई हो। तुम्हारा मकसद क्या है। तो लड़की जवाब देती है कि मुझे एक रेडियो चाहिए बस मुझे अपने लोगों के बारे में पता करना है। लेकिन इमैनुवल उसको रेडियो देने से मना कर देता है।
तो वो लड़की रोते वे कहती है कि मेरी आंटि खत्रे में है। उन्होंने मुझे फ्री मैन फार्म जाने के लिए बोला था। तांकि मैं उनसे मदद मांग पाऊं। अभी सुनकर इमैनुवल कहता है कि तुम फ्री मैन फार्म में ही हो। लेकिन एक बात बताऊं मेरी मा तुम्हारे या किसी की भी मदद नहीं करने वाली। फिर वो उस लड़की के हाथ खोल देता है। जिसके बाद दोनों नॉर्मल होकर एक दूसर से बाते करते हैं। जिस दोरान दोस्तों इमैनुवल से वो लड़की बताती है कि उस दिन मैंने तुम्हें नोटिस किया था जब स्विमिंग करते वे तुम मुझे देख रहे थे। और फिर वो थोड़ा शर्मां भी जाता है।
अगले दिन जब सभी फामिली वाले खटा होते हैं तो वहाँ इमैनुवल को ना देखकर हेली को थोड़ा शक होता है कि कहां गया होगा। वहीं उधर इमैनुवल उस लड़की के साथ है दोस्तों। जो कि उसका हेडफोन लगाकर गाने सुन रही थी। पर तभी वहाँ पे हेली और बाकी सबी आ जाते हैं। जिनको देखकर इमैनुवल की हालत खराब हो जाती है। बाकी हेली तुरंथ उस लड़की को पकड़कर बहा ले जाती है। और इमैनुवल को वहीं बाड़े में बंद कर दिया जाता है। जो कि गुस्से में दरवाजे को तोड़ने का भी ट्राइ करता है पर कुछ हो नहीं पाता।
अब हेली उस लड़की से पूछती है तुम कौन हो। तब वो बताती है मेरा नाम डॉन है और मैं एक नर्ड हूँ। मैं गॉर्मेंट प्रोग्राम के तहट किसानों की मदद कर रही हूँ। अब हेली समझ जाती है कि ये जूट बोल रही है पक्का। इसलिए वो एक गोली उसको डराने के लिए चला देती है। तब वो बताती है कि मैं असल में आउगस्ता की भतीजी हूँ और उन्होंने ही मुझे आप लोगों के पास भेजा हुआ है। आउगस्ता मुसीबत में है और उन्हें आप लोगों के सखत जरूरत है।
इसी बीच इमैनुवल बाड़े से निकल कर रेडियो के जरीए आउगस्ता से संपर्क करने की कोशिश करता है। जिस पर उसको हेली और गैलन रोकते भी हैं। इमैनुवल कहता है कि आउगस्ता से कोई संपर्क नहीं हो पारा। मतलब वो सच में किसी मुसीबत में है। हमें उसकी मदद करनी ही होगी। तो जवाब में हेली बोलती है कि आउगस्ता पहले मरिन में थी और वो अपनी मदद कर सकती है। हमारा काम है अपने परिवार और फार्म के रक्षा करना बस।
इस बात पर इमैनुवल और हेली का जगडा भी हो जाता है दोस्तों। हेली कहती है वो लड़की तुम्हें अपने जाल में फसा रही है बेटा। तां कि तुम्हारा इस्तेमाल कर पाए। ऐसी कोई बेवकुफी मत करना जिसकी कीमत हमें बाद में चुकानी पड़े। मगर इमैनुवल कहा मानने वाला था। वो डॉन के साथ एक गाड़ी से वहां से चला जाता है। औगस्ता की मदद करने के लिए।
जो बात जैसे ही हेली को पता चलती है तो हेली भी उसको लेने के लिए निकल पड़ती है। गैलन उससे कहता भी यह सब एक ट्रैप है। तो हेली भी कहती हां मुझे पता है यह ट्रैप है। लेकिन इमैनुवल ने मुझे यह करने के लिए मजबूर कर दिया। इतना कहकर वो निकल जाती है। और उसके पीछे से गैलन देखता है कि एक CCTV कैमरा काम नहीं कर रहा है। इसलिए वो उसको चेक करने के लिए निकलता है। जहां उसे कुछ हलचल भी महसूस होती है दोस्तों।
और तब वो छुप कर देखने लगता है तो तभी उसको एक हिरन का सर दिखाई देता है। जिसको देखकर गैलन को समझ नहीं आता कि यह क्या है। असल में सारे जानवर तो खतम हो चुके हैं तो भला हिरन यहां कैसे आ सकता है। गैलन का सोचना सही था दोस्तों। ठीक उसी वक्त दो लोग उस पर अचानक से हमला कर देते हैं। यह कैनिबल्स का ग्रुप था जिन्होंने उनके परिवार पे हमला कर दियाथा। और वो जो हिरन का सर था वो असल में कैनिबल ने अपने सर पे ताज की तरह पहनावा था। फिर गैलन पर ये नरभक्षी तूट पड़ते हैं। और बाकी लोग उनके फार्म की तरफ आगे बढ़ते हैं। उधर इमैनुवल भी डॉन के साथ एक कैम्प में पहुंच जाता है जहांपर खून और सन्नाटा पस्रा हुआ था हर जगे। अगस्ता नहीं थी। इसके बाद डॉन उसको एक ट्रेलर में लेके जाती है और बता देती है कि ये सब करने के लिए मुझे कैनिबल्स के लीडर ने कहा था। उसने मेरी आंटी अगस्ता को पकड के रखा हुआ है और उसने मुझे तुम्हारे परिवार के पास जाने के लिए मजबूर किया। तुम्हारी मां ने सही सोचा था। ये सब एक ट्रैप था।
डॉन के इतना कहते ही दोस्तों। इमैनवल के पीछे एक आदमी आ जाता है। इधर हेली भी अगस्ता के घर पहुंच जाती है जहां चारों तरफ खून ही खून होता है और चीज़े बिलकुल बिखरी होती है। इस पॉइंट पर उसको भी एक आदमी पकड़ लेता है और फिर हेली को नीचे बेस्मेंट में ले जाकर बंद कर दिया जाता है जहां अगस्ता उसके सामने बंदी होती है और काफी घायल भी। हेली यहां फिर अगस्ता को डॉन के बारे में बताती है। तो अगस्ता उससे कहती है देखो ये उसने जो भी किया उसने इन दरिंदों की मजबूरी की वज़े से किया। इन दरिंदों ने करवाया उस से वो सब। तो हेली भी कहती है चिंता मत करो मैं तुम्हें यहां से निकाल के लेके जाओंगी। लेकिन इस पॉइंट पर अगस्ता रिवील करती है कि मैंने तीन बच्चों को एक जगे छिपा कर रखा हुआ है। उन्हें बचाना बहुत जरूरी है।
सीन दोस्तों वापस इमैन्वल की तरफ शिफ्ट होता है। जहां तीन बच्चे खाना इस तरह से खा रहे हैं जैसे उन्होंने बहुत दिनों से कुछ खाया ना हो। दरसल जब इमैन्वल पर एक कैनिबल ने हमला किया तो डॉन ने अपनी गलती सुधारने के लिए उस कैनिबल को मार दिया था। वो बस इन बच्चों को बचाना चाहती थी। इसलिए वो इमैन्वल से माफ़ी भी मांगती है जो कि उसकी मजबूरी समझ कर उसका साथ देने के लिए तैयार भी हो जाता है।
उधर कैनिबल्स का ग्रोफ फार्म से होते होते फ्री मैनस के घर की तरफ बढ़ रहा था। वो सबी कैमरा तोड़ते वे जा रहे होते हैं जिसको रेण भाँप लेती है। मतलब उसको पता चल जाता है कि कैनिबल हमला करने वाले हैं। तो रेण कोकी को शांत कराकर खिड़की के पास राइफल लेकर पहुँच जाती है। और एक एक करके कैनिबल्स को धारा शाय कर देती है। जिसके जबाब में कैनिबल्स भी खिड़की की तरफ ताबर तोड गोलियां चलाते हैं। जिससे होता है कि खिड़की तूट जाती है और इनको संभालना पड़ता है फिर।
इसी बीच दो कैनिबल्स गेलन की बाड़ी को कील के जर्ये जमीन से स्टिक करने लग जाते हैं। ताकि वो कहीं भाग न पाए। लेकिन गेलन उन्ही कीलों से उन दोनों कैनिबल्स को जान से मार देता है। और फिर किसी तरह दूसरे रास्ते से घर के अंदर पहुँच जाता है दोस्तों। और वहाँ हेली के सामने तो कैनिबल ग्रुप का लीडर आ जाता है। जिसको देखकर हेली को काफी गुस्सा भी आता है। वो उसको जानवर कह कर बुलाती है। तो लीडर जवाब देता है कि हम दोनों में ज़ाधा फर्क नहीं है। तुम भी तो लोगों को मार कर जिन्दा हो। तुमने तो अपने बच्चों तक को ये सिखा दिया है कि लोगों को कैसे मारना है। बाकी हम जान लेते हैं तो उनको खा लेते हैं इसमें दिक्कत क्या है। दोनों का मिशन एक ही है ना लोगों को मारना। उसके बाद उनके साथ क्या करना है ये तो बहुती कॉमन है। हम मार के खा जाते हैं तुम मार के मस्त रहते हो। बस तरीका थोड़ा लगे।
और यहां दोस्तों हेली के सामने ही एक आदमी औगस्ता को मार कर काट देता है ताकि उसको खा सके। कुछ देर के बाद जब एक गंज आदमी हेली को भी मार कर खाने के लिए जाने लग जाता है। तो हेली उसको पकड़ कर मार डालती है और उसे मारने के बाद वो उसकी राइफल ले लेती है। तभी वहाँ पर कैनिबल लीडर आ जाता है जिसे हेली मारने में देर नहीं लगाती बिलकुल भी। इस दोरान गेलन भी घर में किसी तरह एंटर करके रेन और कोकी को बेस्मेंट में जाने के लिए बोल देता है। पर डेनिस अभी भी क्लोजट में था और तब गेलन दोनों बच्चों से कहता है कि कुछ भी हो जाए बाहर मत आना और खुद वो डेनिस को लेने पहुँच जाता है।
इधर हेली जब बेस्मेंट से बाहर आती है तो उसकी मुलाकात इमैनवल से होती है जो कि औगस्ता को ढूढने यहां पर आया हुआ था। तो इमैनवल जब औगस्ता की लाश देखते हैं दोस्तों तो उसको एहसास हो जाता है कि हेली परिवार की भलाई के लिए जो भी सोच रही थी वो सही था। खैर इमैनवल उसे बच्चों और डॉन के पास लेके जाता है। जहां हेली से डॉन को जब पता चलता है कि औगस्ता की मौत हो चुकी है तो डॉन बहुत जादा भावक हो जाती है।
इधर घर में दोस्तों गेलन धीरे धीरे क्लोजट की तरफ बढ़ रहा था। क्योंकि कैनिबल्स घर में एंटर कर चुके थे। और ठीक उसी समय बेस्मेंट में रेन एक प्लग आफ कर देती है। जिससे घर की सारी लाइट्स आफ। और गेलन सबी कैनिबल्स पर अंधेरे में ताबड़ तोड गोलियां चला कर उन्हें मार डालता है। हालां कि वो भी काफी जखमी हो गया था। वो डेनिस को किसी तरह वापस बेस्मेंट में लेके आ जाता है। और CCTV के ज़रिये इस दोरान रेन देखती है कि दो कैनिबल्स अभी भी घर में हैं। तो इस पर घायल गेलन बोलता है कि रेन तुम उनको अंदर आने दो बाकी मैं समभाल लूँगा।
इसी बीच हेली भी बाकी सभी के साथ फार्म में पहुँच चुकी थी दोस्तों। जहां कैनिबल्स को देखकर वो इमैनुल डॉन और बच्चों को बेस्मेंट के तरफ भेज देती है। और खुद खेतों में छिपकर काफी तेजी से सभी कैनिबल्स को मारने में लग जाती है। इधर दोनों कैनिबल्स को रेन अंदर आने देती है। ताकि गेलन उनको मार पाए। जिसमें से एक को गेलन तो मार देता है। लेकिन दूसरा कैनिबल डेनिस को मारने वाला था। तभी डेनिस खुद एक चाकू से घाल कर देती उसको। और रेन उसे गोली मारकर उसका काम ख़तम कर देती है।
यहां पर एक और कैनिबल थी जो की एक खुफया कमरे में पहुंच चुकी थी। जहां पर फ्री मेंस ने कुछ मसाले रखे वे थे। अब यह सब तो दुरलब और रियर चीज़ें हो गई हैं। लेकिन इनको देख उसकी आखे चमक उटती है। मगर उसकी भी यह खुशी जाधा देर तक नहीं टिकती। क्योंकि रेन उसको भी गोली मार देती है। वहीं फार्म में लड़ते लड़ते हेली थोड़ा घायल हो चुकी थी। उसकी गोलियां भी ख़तम हो गई थी। इसलिए वो भाग कर अंदर जाने का फैसला करती है। इमैनुल डॉन और बच्चों को लेकर बेस्मेंट में दाखिल हो जाता है।
यहां डॉन को देखकर रेन उसको उल्टा सीधा सुनाने लग जाती कि तुम्हारी वज़े से सारी हरकते हुई है। मगर डॉन उसकी बातों को इग्नोर करके घायल गेलन को समभालती क्योंकि वो एक नर्स थी। इमैनुल भी फार्म पे जाकर हेली की मदद करने निकल जाता है। और हेली दोस्तों जो किसी तरह बाड़े के अंदर पहुंच चुकी थी। लेकिन उसको तीन कैनिबल्स ने घेर लिया था। वो घायल हालातमें भी उन तीनों से लड़ती है और दो को तो मार गिराती है। बाकि उनमें से एक हेली की पीट पर चाकू से भोक देता है। जैसे कि वो अपना आखरी वार करके हेली को खत्म करने वाला था। और तभी उसको इमैनुल पीट पर चाकू से भोग देता है जैसे कि वो अपना आखरी वार करके हेली को खतम करने वाला था और तभी उसको एमैनूल गोली मार देता है। मगर हेली का काफी खून बह चुका था दोस्तों। उसकी आँखे बंद हो चुकी थी। एमैनूल उसको जगाने की कोशिश करता है पर शायद बहुत देर हो गई है। अपनी मा से लिपट कर रोता रहता है बहुत देर तक।
सीन यहीं पर होता है कट और कहानी थोड़े दिनों के बाद आगे बढ़ती है। सबी लोग अपने काम में लगे होते हैं। चीजे फिर से नॉर्मल हो रही थी। अब डॉन और वो तीन बच्चे भीनी के साथ यहां पर रह रहे थे। सबी जब खाने पर बैठते हैं तो हेली उपर से चिलाते वे नीचे आती है। मतलब दोस्तों उस दिन वो मरी नहीं थी बलकि जिन्दा बच गई थी। थोड़ी बिमार और ठकी भी लग रही है। लेकिन अपने परिवार को सही सलामत देख कर उसकी आखों में विल्कुल सुकून था।
हेली की समझ में आ चुका था कि इंसानों को किसी भी कीमत पर इंसानियत नहीं छोड़नी चाहिए। उसे दूसरों का दर्ध भी समझना चाहिए। क्योंकि अगर आप किसी का दर्ध नहीं समझोगे तो जब आपको जरूरत होगी तो आपका दर्ध कौन समझेगा।
इसी अच्छे उद्देश के साथ यह कहानी आगे ख़तम होती है। बाकिया बताईए आपको कैसे लगी मिलते हैं आपसे अगली वीडियो में। ध्यान रखेगा अपना एंड फाइनली थैंकस और वाचिंग दोस्तों
Comments
Post a Comment